मॉल और होटलों पर अथॉरिटी ने जुर्माना लगाया।

 मॉल और होटलों पर अथॉरिटी ने जुर्माना लगाया।

ग्रेटर नॉएडा : (कपिल कुमार) कूड़ा निस्तारण नहीं करने पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने सोमवार को अंसल मॉल पर ₹100000 का जुर्माना लगाया इसके साथ ही और 4 होटलों पर भी जुर्माना लगाया गया है वाईएमसीए पर 42000, ग्रैंड हेरीटेज क्लब पर ₹20000 और स्वागत रेस्टोरेंट व ली ग्रैंड होटल पर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया है

इन सभी को चेतावनी दी गई है कि अगली बार ऐसी गलती पर दोगुना जुर्माना लगेगा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 10 किलोग्राम से अधिक कूड़ा जनरेट करने वाली संस्थाओं, सोसाइटी या 500 वर्ग मीटर से अधिक साइज की इकाइयों में कूड़े का खुद निस्तारण करना अनिवार्य कर दिया है इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: