नोएडा प्राधिकरण की टीम गढ़ी चौखंडी में बिल्डिंग गिराने पहुंची, लेकिन बिना कार्रवाई के लौटी।

नोएडा : (कपिल कुमार) गढ़ी चौखंडी में शाहबेरी की तरह बनी बिल्डिंग तोड़ने पहुंची नॉएडा प्राधिकरण की टीम बिना कार्रवाई करे लौटी, प्राधिकरण की टीम 20 जेसीबी और 2 थानों की फोर्स के साथ करवाई करने का इंतजार करती रही, लकिन करवाई नहीं हो सकी, कार्रवाई के विरोध में सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठे हो गये। हंगामा बढ़ने के डर से अथॉरिटी के ओएसडी, सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी बैठे रहे, जब शाम तक भीड़ नहीं हटी तो प्राधिकरण की टीम को लौटना पड़ा अब मंगलवार को इस मुद्दे पर अथॉरिटी लोगों के साथ मीटिंग करेगी।