सरकार बहुत जल्दी तय करने जा रही है केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या।

नई दिल्ली : केंद्र सरकार दफ्तरों में बड़ा बदलाव लाएगी इसके तहत बरसों बाद पुरानी सिस्टम की समीक्षा की जाएगी। और जरूरत के हिसाब से पुराने पदों को खत्म कर नई पद बनाए जा सकते हैं इसके लिए 30 साल बाद मौजूदा सिस्टम की पहली बार बड़े स्तर पर समीक्षा की जा रही है डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नए सिरे से सरकारी दफ्तरों में मेन पावर को निर्धारित करने के लिए पॉलिसी बनाई जाएगी। सबकी सर्विस प्रोफाइल की नए सिरे से समीक्षा होगी इसके लिए 20 साल में पहली बार सभी कर्मियों की सर्विस प्रोफाइल तैयार की जा रही है इसमें नियुक्ति से लेकर अब तक के उनके योगदान, उनकी योग्यता, सर्विस में रहते हुए कितना खुद को अपडेट किया, कितनी ट्रेनिंग में हिस्सा लिया सहित हर छोटी बड़ी सूचना देनी है सभी मंत्रालय और सचिवों से एक फॉर्मेट में लाखों कर्मचारियों की प्रोफाइल 30 सितंबर तक भेजने को कहा है 1 अप्रैल 2020 से नया सिस्टम बहाल हो सकता है।