सेक्टरों में हो रही है कमर्शियल एक्टिविटीज।

 सेक्टरों में हो रही है कमर्शियल एक्टिविटीज।

ग्रेटर नोएडा:(कपिल कुमार) सेक्टरों में खुलेआम कमर्शियल गतिविधियां हो रही है जिसमें कोचिंग सेंटर, पीजी, डॉक्टर क्लीनिक आदि कमर्शियल गतिविधियां धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं जिसमें सेक्टर वासियों द्वारा बार-बार प्राधिकरण को लेटर और ज्ञापन दिए जा रहे हैं. लेकिन प्राधिकरण कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है लोगों ने घरों को कमर्शियल गतिविधि के लिए रेंट पर दे रखा है जिससे सेक्टर वासियों को परेशानी होती है यहां लोग दिन-रात शोरगुल और आपस में मारपीट करते रहते हैं जबकि लीज डेट में सिर्फ रेजिडेंशियल यूज़ के लिए ही यह प्लॉट आवंटित किए गए हैं इस बारे में अथॉरिटी के एसीईओ का कहना है मकानों में चल रहे पीजी और कोचिंग सेंटर या और कोई कमर्शियल एक्टिविटी की जांच कर लीज डीड कैंसिल करने की कार्रवाई की जाएगी प्रोजेक्ट विभाग के सभी डिवीजन के प्रभारियों को इन सेंटरों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: