यमुना एक्सप्रेस वे पर खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन व सीएनजी पंप।

 यमुना एक्सप्रेस वे पर खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन व सीएनजी पंप।

ग्रेटर नोएडा (कपिल कुमार) : यमुना एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा से जेवर के बीच है इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन और सीएनजी कम खोले जाएंगे 29 सितंबर को यमुना अथॉरिटी आवासीय प्लॉटओं के साथ इस योजना को लांच करेगी। अथॉरिटी के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि अथॉरिटी नवरात्रों पर यह स्कीम लाने जा रही है इसमें आवासीय और कमर्शियल स्कीम शामिल है आवासीय स्कीम सेक्टर 18, 20 और 22डी में निकाली जाएंगे। जबकि कमर्शियल स्कीम में ग्रेटर नोएडा से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक छह पंप लगाए जाएंगे इनमें एक ही स्थान पर सीएनजी इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन डीजल व पेट्रोल मिलेगा। इसके लिए अथॉरिटी ने छह जगहों पर 2400 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की गई है आवासीय स्कीम के लिए सेक्टर 18, 20 और 22डी में 1200 प्लॉट है प्लॉट चार अलग-अलग साइज 112,162, 200 और 300 वर्ग मीटर के हैं. आवासीय प्लॉट का रेट 16500 प्रति वर्ग मीटर है जबकि कमर्शियल स्कीम के रेट 36000 हो सकता है आवासीय प्लॉट तैयार है ड्रॉ के बाद पजेशन मिलना शुरू हो जाएगा।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: