2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस ‘वॉर’, से टक्कर लेने चिरंजीवी के बाद अब ‘जोकर’ भी मैदान में…

Edited By- (vikas arora)
यशराज फिल्म्स की साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म ‘वॉर’ से टक्कर लेने तेलुगू फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ तो मैदान में पहले से डटी ही है, अब हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर’ के निर्माताओं को भी राष्ट्रीय अवकाश का दिन 2 अक्टूबर भा गया है। इसकी रिलीज डेट भारत में अब 4 अक्टूबर से दो दिन पहले खिसका दी गई है। ये तीनों फिल्में कम से कम चार भारतीय भाषाओं में रिलीज हो रही हैं। सिनेमा के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब देश के सभी मल्टीप्लेक्सेज में तीन फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं।