गांव तक नहीं पहुंच रहे, प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी।

 गांव तक नहीं पहुंच रहे, प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी।

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार) : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा अधिकरण किए हुए गांव में साफ सफाई पर हर महीने प्राधिकरण करोड़ों रुपए खर्च करता है। लेकिन हालात बद से बदतर है कई कई महीनों तक सफाई नहीं होती है. गांवों में कूड़े के ढेर लग चुके हैं प्राधिकरण ने सेक्टरों की तर्ज पर सफाई के लिए गांव में दो प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया था। जिसमे गांव में सफाई के बाद निकलने वाले कूड़े को भी उठाकर दूर डंप करना होता है लेकिन गांव में कंपनी सफाई पर ध्यान नहीं दे रही हैं. नाली गंदगी से अटी है खेड़ी गांव के विक्रम ने बताया है कि हमारे गांव में सफाई कर्मचारी कभी-कभी आते हैं लेकिन जो कूड़ा नालियों से निकालते हैं उसको उठाने के लिए नहीं आते, ऐसा ही हाल सूरजपुर के रहने वाले लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारी अपनी मर्जी के हिसाब से ही गांव की ओर आते हैं गंदगी से गांव में बीमारियां फैलने का डर रहता है जबकि उस गंदगी में तरह-तरह के कीड़े पनप रहे हैं।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: