डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारियों की बड़ी कार्यवाही।
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट : गायत्री हॉस्पिटलिटी एण्ड रियलकांम प्राइवेट लिमिटेड पर रेरा का एक करोड़ 55 लाख बकाया जमा न करने पर कराया गया वीट ऑफ ड्रम, जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी गण राजस्व वसूली के संदर्भ में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित कर रहे हैं ताकि बकायेदारों से राजस्व वसूली सुनिश्चित की जा सके। इस क्रम में आज उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा गायत्री हॉस्पिटलिटी एण्ड रियलकांम प्राइवेट लिमिटेड पर रेरा का एक करोड़ 55 लाख रुपए बकाया होने के सापेक्ष तथा बकाए की धनराशि तहसील में जमा न कराने पर वीट ऑफ ड्रम कराया गया है तथा संबंधित फर्म को निर्धारित समय दिया गया है। उसके भीतर यदि बकाए की धनराशि जमा नहीं की जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध वसूली की कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।