आबकारी विभाग ने चलाया सघन अभियान, अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज।

गौतम बुद्ध नगर : जिलाधिकारी बीएन सिंह /एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विगत दिवस देर शाम को रोड चेकिंग के दौरान NTPC चौकी प्रभारी विकास चारण औऱ आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह सर्किल 7 को सूचना मिली की एक टाटा 407 में अवैध शराब लायी जा रही है।पुलिस और आबकारी टीम ने NTPC चौना बॉर्डर पर चेकिंग करते हुए टाटा 407 no UP 81AF 4812 से स्कूटी का विज्ञापन कर रही गाड़ी के फ्लोर पे बनी हुई लोहे की चादर से ढकी हुए स्कीम से 50 पेटी शराब कुल 2400 क्वार्टर जब्त की।चालक विशाल पुत्र विनोद निवासी भिवानी हरियाणा को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में चालान कर जेल भेजा गया। वाहन को भी जब्त किया गया।जब्त शराब की कीमत लगभग 2 लाख रूपए है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है।