सौरव गांगुली आज करेंगे BCCI अध्यक्ष के लिये नामांकन।

भारत : पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल से दौड़ में उन्हें आगे माना जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह नए सचिव हो सकते हैं, जबकि अरुण धूमल को सबसे अमीर क्रिकेट संघ का कोषाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, बृजेश पटेल, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण सिंह धूमल और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रहे जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई चुनाव 23 अक्तूबर को होंगे। सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है।