मुर्शिदाबाद के दोषियों को चोक पर फांसी हो, आर्य प्रतिनिधि सभा गौतम बुद्ध नगर

(Edited By: Kapil)
आर्य प्रतिनिधि सभा गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से मांग रखी कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मे मानवता को कलंकित करने वाले जघन्य तिहरा हत्याकांड हुआ जिसमें शिक्षक व आर एस एस के कार्यकर्ता प्रकाश पाल व उनकी गर्भवती पत्नी तथा 10 वर्षीय बेटे की निर्मम दरिंदगी से हत्या कर दी गई | इस तिहरे हत्याकांड से समग्र देश प्रदेश वासियों में आक्रोश व्याप्त है इस हत्याकांड के पीछे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठनों व जिहादी संगठनों की साजिश है जिस पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संज्ञान लिया जाना अति आवश्यक है जिससे पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश करते हुए दोषियों को चौराहे पर फांसी पर लटकाया जाना चाहिए तब जाकर कहीं बहुसंख्यक समाज के लोगों का आक्रोश शांत होगा आर्य प्रतिनिधि सभा गौतम बुुद्ध नगर घटना की घोर निंदा करते हुए आपसे उपरोक्त संबंध में उचित कार्रवााई की जायें इस प्रकरण में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए । जो अपराधी पकड़े गए हैं और अन्य अपराधियों को कानूनी कार्रवाई करते हुए बीच चौराहे पर फांसी दी जाए। यह मांग आर्य प्रतिनिधि सभा गौतम बुद्ध नगर महेंद्र सिंह आर्य ने रखी कार्यक्रम में महेंद्रर सिंह आर्य मूलचंद शर्मा, चरण सिंह, प्रधान सुखबीर मुनि जी, ओमवीर आर्य संपादक फ्यूचर लाइन टाईम्स व जिले केआर्य प्रतिनिधि सभा गौतम बुद्ध नगर के कार्यकर्ता ज्ञापन देने मैं उपस्थित रहे।