आज Odd गाड़ियों का दिन, कल भी बंद रहेंगे सभी स्कूल

(Edited by-Vikas)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर लागू ऑड-इवेन रूल में आज यानी मंगलवार को ऑड गाड़ियों (कार) का दिन है. इस दौरान सड़कों पर केवल 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर की गाड़ियां ही चलाई जा सकेंगी. सोमवार चार नवंबर से शुरू हुए ऑड ईवन रूल के पहले दिन ईवन नंबर की गाड़ियों का दिन था. इस दिन सड़कों पर ईवन नंबर (0, 2, 4, 6, 8) की गाड़ियां उतरीं. दिल्ली सरकार ने दावा किया कि राजधानी की सड़कों पर लगभग 15 लाख गाड़ियां कम रहीं जिससे प्रदूषण में काफी कमी आई और ट्रैफिक भीड़-भाड़ में भी कमी आई. हालांकि दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 500 के पार बना रहा. इसको देखते हुए बुधवार छह नवंबर को भी राजधानी के स्कूलों मे छुट्टी घोषित कर दी गई है.