इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह अब आएंगे फ़िल्मों में नज़र…

 इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह अब आएंगे फ़िल्मों में नज़र…

नॉएडा (कपिल कुमार)

हरभजन सिंह ही नहीं बल्कि अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से प्रतिद्वंदी टीम के बल्लेबाज़ों को चकमा देने वाले इरफ़ान पठान भी इसी राह पर चल पड़े हैं.
लेकिन भारतीय टीम के ये दोनों खिलाड़ी बॉलीवुड से नहीं बल्कि कौलीवुड यानी कि तमिल फ़िल्मों से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.
इरफ़ान पठान फ़िल्म ‘विक्रम 58’ में अहम भूमिका में नज़र आएंगे तो स्पिनर हरभजन सिंह फ़िल्म ‘डिक्किलूना’ से डेब्यू करेंगे.
अजय नानामुथु निर्देशित ‘विक्रम 58’ में इरफ़ान तमिल फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता चियान विक्रम के साथ नज़र आएंगे. फ़िलहाल फ़िल्म का टाइटल ‘विक्रम 58’ है लेकिन यह बदला भी जा सकता है.

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: