सिरसा खादर गांव में विशेष स्वच्छता अभियान

 सिरसा खादर गांव में विशेष स्वच्छता अभियान

(Edited By – Mansi)

जेवर विकासखंड के अंतर्गत सिरसा खादर गांव में स्वच्छता के लिए चलाया गया विशेष अभियान। प्रदेश सरकार के स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव उनके कर्मचारी गण एवं स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा जनपद गौतम बुध नगर में स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

Image result for स्वच्छता अभियान

पंचायत राज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी ग्रामों में स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जा रहा है और रोस्टर बनाकर सभी ग्रामीणों की सफाई कराई जा रही है। इसी क्रम में जेवर विकासखंड के अंतर्गत सिरसा खादर गांव में आज सफाई एवं स्वच्छता के लिए विशेष अभियान संचालित करते हुए गांव को स्वच्छ बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में निरंतर रूप से रोस्टर के अनुरूप जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में यह स्वच्छता का अभियान संचालित किया जा रहा है ताकि जनपद के सभी गांव स्वच्छ एवं सुंदर बन सके और सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का सभी ग्रामीणों को लाभ पहुंच सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: