पत्नी के ऋतिक के फैन होने से पति जलता था, हत्या की; खुद भी फांसी लगाई

 पत्नी के ऋतिक के फैन होने से पति जलता था, हत्या की; खुद भी फांसी लगाई

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार) 

अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगा ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेने डोजोय (27) भारतीय अभिनेता ऋतिक रोशन को पसंद करती थी। पति दिनेश्वर बुधिदात (33) इस बात से खुश नहीं था और परेशान होकर उसने डेजॉय की हत्या कर दी। दिनेश्वर बारटेंडर का काम करता था।

डोजोय की दोस्त माला रामधनी ने बताया, “दिनेश्वर अपनी पत्नी से जलता था, क्योंकि वह ऋतिक की फैन थी। उसने मुझे बताया था कि जब वह घर में ऋतिक की कोई फिल्म या कोई गाना देखती थी, तो पति उसे उन्हें बंद करने के लिए कहता था। दिनेश्वर को यह अच्छा नहीं लगता था।”

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: