सुष्मिता के लिए ब्वॉयफ्रेंड ने छत पर रखी जन्मदिन की पार्टी…

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार)
पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी और अभिनेत्री सुष्मिता सेन बीते 19 नवंबर को 44 साल की हो गई हैं। इस मौके पर दुनिया भर से सुष्मिता के फैंस ने उन्हें बधाइयां दीं। सुष्मिता तब हैरान रह गईं जब उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियां रेने-अलीशा ने एक सरप्राइज पार्टी का आयोजन किया।

सुष्मिता के जन्मदिन पर रोहमन, रेने और अलीशा ने घर की छत को पूरी तरह सजा दिया। सुष्मिता ने अपने जन्मदिन पार्टी के इस वीडियो को खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें वो छत पर आती हैं और तैयारियों को देखकर यकीन नहीं कर पातीं

सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा- ‘क्या जादू है…जन्मदिन पर मैंने जो कुछ भी मांगा, मुझे सब मिला। शुक्रिया जान रोहमन शॉल इस सरप्राइज के लिए। हर किसी ने बहुत अच्छा अभिनय किया, मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। यह रहा जादू से भरा छत, लाइट, टेंट, गुब्बारे, स्वादिष्ट केक और हर जगह ये बिखरे हुए खत।’