Maruti Suzuki दे रही BS6 वाली कारों पर 60 हजार तक डिस्काउंट, छोटी फैमिली के लिए बड़ी बचत

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार)
मारुति-सुजूकी कारों की बिक्री के मामले में अब भी टॉप पर है। कंपनी सेल्स के इस मोमेंटम को बीएस6 उत्सर्जन मानक वाली कारों के मामले में भी बनाए रखना चाहती है।

यही कारण है कि मारुति-सुजूकी ने अपनी बीएस6 मानक वाली कुछ कारों पर अभी से 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है।

बता दें कि देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने हाल के कुछ महीनों में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इस लिहाज से अक्तूबर महीना और दीपावली का पर्व इस उद्योग के लिए राहत भरा रहा है।