अजय देवगन की 6.95 Cr. की ‘रॉयल’ कार देखी, दिल छू लेंगी तस्वीरें..

ग्रेटर नॉएडा (मानसी )
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तानाजी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अजय हाल ही में मुंबई में हुई इस मूवी की स्क्रीनिंग में अपनी रॉयल कार से पहुंचे। यह कार कोई और

नहीं बल्कि Rolls-Royce Cullinan SUV थी। यह कार देश में चुनिंदा शख्सियतों के पास ही है। इसे अजय ने जुलाई 2019 में खरीदा है। इसकी तस्वीरें किसी का भी दिल छू लेने वाली हैं।

बता दें कि हाल ही में Rolls-Royce कंपनी ने अपने लोगो के डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव किया है।