पागलपंती देख थियेटर छोड़ने को मजूबर लोग, बताया सबसे घटिया फिल्म

 पागलपंती देख थियेटर छोड़ने को मजूबर लोग, बताया सबसे घटिया फिल्म

 ग्रेटर नॉएडा (मानसी )

जॉन अब्राहम की मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती आज रिलीज हो गई है. इस कॉमेडी फिल्म में ढेर सारी मस्ती और पागलपन दिखाया गया है. हालांकि लोगों को फिल्म खास पसंद नहीं आ रही है. फिल्म पागलपंती को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे, लेकिन अब जब ये रिलीज हो गई है तो ज्यादातर लोग इसके बारे में बुरा ही बोल रहे हैं.

फैंस का कहना है कि कॉमेडी तो ठीक है लेकिन इस फिल्म की कहानी बेकार है. हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट, खासकर जॉन अब्राहम की तारीफ हो रही है. इस फिल्म में जॉन के साथ अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट और सौरभ शुक्ला ने काम किया है. वहीं फिल्म की लीडिंग लेडीज की बात करें तो कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और इलियाना डीक्रूज ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं.

फिल्म की कहानी से नाखुश होकर कुछ फैंस ने तो थिएटर ही छोड़ दिया. वहीं कुछ का कहना है कि इसे देखा जा सकता है. आइए बताए फैंस ने क्या कहा –

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: