रियान स्कूल के पास गोल चक्कर पर खुले हुए बिजली के पैनल….

 रियान स्कूल के पास गोल चक्कर पर खुले हुए बिजली के पैनल….

(Edited by – Mansi)

सभी कार्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा देखे जाने के बावजूद भी अधिकारियों का ध्यान नहीं है जबकि कल आपके द्वारा आदित्य भाटी जी से कहा गया है की जो वर्क सर्किल देख रहे हैं अधिकारी उनसे कहिए सभी शिकायतों का निवारण उनके द्वारा कराया जाएगा लेकिन जो वर्क सर्किल में पदाधिकारी हैं ध्यान नहीं दे रहे हैं इलेक्ट्रिक विभाग से प्रदीप कुमार जी व उधान विभाग से ए के रॉय जी द्वारा कार्य देखे जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी पैनल बॉक्स काफी समय से खुला पड़ा है यहीं से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल के गुजरते हैं जो कभी भी हादसे के शिकार हो सकते हैं और आए दिन बिजली की वजह से हादसे होते रहते हैं मेरा सीईओ साहब से निवेदन है की ऐसी जगहों को चिन्हित करके जहां पर पैनल बॉक्स खुले पड़े हो या तार खुले में पड़े हो उनको तुरंत सही कराने का निर्देश जारी करें।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: