Royal Enfield लाने जा रही है इलेक्ट्रिक बाइक, RE 2.0 के जरिये दुनियाभर में जमाएगी धाक…

 Royal Enfield लाने जा रही है इलेक्ट्रिक बाइक, RE 2.0 के जरिये दुनियाभर में जमाएगी धाक…

(Edited by – Mansi) 

Royal Enfield मोटरसाइकिल की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। कंपनी अब इलेक्टिक मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए Royal Enfield 2.0 के नाम से एक विजन भी बनाया है, जिसके तहत कंपनी आने वाले दिनों में अपनी धाक दुनियाभर में जमाएगी।


बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Royal Enfield Classic 350 का नया और सस्ता मॉडल लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.45 लाख रुपये रखी है। जोकि इसके स्टैंडर्ड क्लासिक 350 वर्जन से करीब 9 हजार रुपये सस्ता है। यह बाइक प्योर ब्लैक और मर्करी सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: