नोवरा ने किया देश के नामी सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान

 नोवरा ने किया  देश के नामी सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान

(Edited By – Mansi)

नॉएडा – शहर की सामाजिक संस्था नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने देश भर के समाजसेवियों का सम्मान किया, इनमें मुंबई की समाजसेविका सलमा मेमन , जो की शिक्षा एवं युवाओं को प्रेरित करने का कार्य करने का काम करती हैं, वहीँ मुंबई के ही प्रवीण तुलपुले जो की भारतीय नौसेना से रिटायर होने के पश्चात देश भर में हैप्पी मैन के नाम से विख्यात हैं तथा एक विदूषक बनकर बच्चों एवं बीमारों की सेवा करते हैं , उन्हें हंसाते हैं , इसके आलावा दिल्ली के साहिल कौशर , जो दिल्ली में ही सेव चाइल्ड बेगर नाम की संस्था चलाते हैं एवं हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में  इनका ज़िक्र किया था , दिल्ली के ही गुलफाम अहमद बचपन में ही पोलियो से अपने पांव गँवा बैठे लेकिन हिम्मत नहीं हारी , आज वह राष्ट्रीय एथलीट हैं , बॉडीबिल्डर , मिस्टर व्हीलचेयर इंडिया रह चुके हैं एवं युवा सशक्तिकरण पर कार्य करते हैं , इसके आलावा बिहार के मोतिहारी के मुन्ना कुमार , जो देश विदेश में युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं , ख्वाब फाउंडेशन के नाम से एक संस्था के संस्थापक हैं जो देश भर में शिक्षा पर कार्य कर रही है, बिहार के ही विपुल शरण श्रीवास्तव स्किल माइंडस फाउंडेशन के संस्थापक हैं जो युवाओं को सामजिक एवं उद्यमिता का पाठ पढ़ाते हैं और उन्हें आगे  बढ़ने में मदद करते हैं।  
संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशश्ति पत्र देते हुए उन्हें देश के प्रति किये गए उनके कार्यों का आभार जताया।  

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: