अजय देवगन संग फिर गोलमाल बनाएंगे रोहित शेट्टी, अगले साल शुरू होगी शूटिंग…

 अजय देवगन संग फिर गोलमाल बनाएंगे रोहित शेट्टी, अगले साल शुरू होगी शूटिंग…

 ग्रेटर नॉएडा (मानसी )

अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी बनाने के लिए बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी हिट फ्रेंचाइजी गोलमाल पर काम करने जा रहे हैं. खबर है कि रोहित, अजय देवगन संग मिलकर फिल्म गोलमाल 5 बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हम सभी को पता है कि गोलमाल अगेन एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी और अब मेकर्स ने इसका पांचवां पार्ट बनाने का फैसला किया है.

पिंकविला के मुताबिक, ये फिल्म नई और दिलचस्प कहानी पर आधारित होगी. ये फिल्म अगले साल शूट की जाएगी. अजय देवगन ने कहा, ‘रोहित और मैं गोलमाल की अगली फिल्म बनाने वाले हैं क्योंकि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, ये मस्ती से भरी है और मेरी फेवरेट सीरीज है.’

अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में अरशद वारसी, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और अन्य एक्टर्स अपने रोल्स को दोबारा निभाने वाले हैं. लेकिन इस बार खास बात ये होगी कि फिल्म में नए किरदारों की एंट्री भी हो सकती है.

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: