फिल्म ‘पानीपत’ पर बढ़ा विरोध, जयपुर में रद्द करने पड़े शो

 फिल्म ‘पानीपत’ पर बढ़ा विरोध, जयपुर में रद्द करने पड़े शो

 (Edited by – Mansi)

बॉलीवुड फिल्म ‘पानीपत’ पर मचा बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। राजस्थान के जयपुर में कई सिनेमाघरों ने सोमवार को फिल्म के शो रद्द कर दिये। फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माये जाने का आरोप है।


एक सिनेमाघर के प्रबंधक ने बताया कि प्रशासन के आगामी आदेश तक फिल्म ‘पानीपत’ के सभी शो रद्द कर दिये गये हैं। सोमवार को 12 बजे वाले फिल्म के शो को भी विरोध के चलते बीच में ही रद्द करना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी के कारण हांलाकि सिनेमाघर में किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं हुई।

राजस्थान सरकार ने वितरकों के जरिए फिल्म निर्माताओं से जवाब मांगा है। वहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (जयपुर) अजय पाल लांबा ने कहा कि जिन सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई जा रही है वहां सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: