97वें साल के हुए दिलीप कुमार को मिल रहीं बधाइयां, बोले बेहिसाब प्यार देखकर आ जाते हैं आंसू…

 97वें साल के हुए दिलीप कुमार को मिल रहीं बधाइयां, बोले बेहिसाब प्यार देखकर आ जाते हैं आंसू…

(Edited by – Mansi)

राजधानी दिल्ली के किराड़ी इलाके के फर्निचर मार्केट में मंगलवार सुबह अचानल आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गई हैं।


दिलीप कुमार ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वाले प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है. दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा- 97वें जन्मदिन पर पिछली रात से मुझे फोन कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं, सभी का शुक्रिया. जश्न मनाना जरूरी नहीं है- आपका बेहिसाब प्यार, लगाव और प्रार्थनाएं हमेशा मेरी आंखों में आंसू ले आते हैं.

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: