क्रिकेट की फिल्मों के नाम होगा साल 2020, रिलीज होंगी

 क्रिकेट की फिल्मों के नाम होगा साल 2020, रिलीज होंगी

(Edited by – Mansi

आज के दौर को देखते हुए ऐसा लगता है कि क्रिकेट बॉलीवुड निर्देशकों की एक खास पसंद बन गई है क्योंकि इसी विषय पर कई सारी फिल्में अगले साल क्रमानुसार आने वाली हैं.

Ranveer Singh’s First Look Of 83 Film

साल 2020 में इस क्रम में जिस फिल्म की बात सबसे पहले करेंगे वह है रणवीर सिंह अभिनीत ’83’ जो साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है.

रणवीर फिल्म में टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: