अश्लील विडियो मामले मे जिला बार एसोसिएशन ने किया एसएसपी का समर्थन ।

DJLEÀFEÀF´Fe ½F`·F½F IÈY¿¯F

अश्लील विडियो वायरल होने के मामले में जिले की जनपद दीवानी एंव फौजदारी बार एसोसिएशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के समर्थन में आ गयी है।एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी(बोडाकी) ने अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया,जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताते हुए इसे एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी को बदनाम करने की साजिश करार दिया।उन्होने कहा कि जब से वैभव कृष्ण की नियुक्ति जिले में हुई है ,तब से अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।जिले में आपराधिक वारदातों में लगातार गिरावट आ रही है और अपराधियों में भय व्याप्त है।मनोज भाटी ने आगे बोलते हुए कहा कि जिले में अब अधिवक्तागण और आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।पुलिस अब आम आदमी की शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही कर रही है।

चूंकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की साफ छवि से अपराधियों और राजनैतिक दलालों में भय का माहौल है जिस कारण वो अपने गैरकानूनी काम नही कर पा रहे हैं तो उन्होने एक साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इसके बाद सैकडो अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी(बोडाकी) के नेतृत्व में जिले के कप्तान के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भेजकर वैभव कृष्ण को जिले का कप्तान बनाये रखने और उनके खिलाफ रची गयी साजिश का पर्दाफाश करने की माँग की।