प्रिंसिपल सम्मेलन के दौरान साइबर सुरक्षा पर मंथन/ प्रिंसिपल सम्मेलन के दौरान साइबर सुरक्षा की बारीकी के प्रति किया जागरूक

ग्रेटर नोएडा शहर के ईटा – २ सेक्टर स्थित ग्रैड्स इंटरनैशनल स्कूल में शिक्षाविदों के लिए
साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| स्कूल में साइबर सुरक्षा को
लेकर विशेष मुद्दे पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों का शनिवार को सम्मेलन हुआ|
प्रधानाचार्यों के सम्मेलन के दौरान विशेषज्ञों ने अपनी राय दी और साइबर ठगों से बचने के
तरीके बताएँ| साइबर सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि किस तरह बदलते युग में
हम साइबर अपराध से खुद को और अपने छात्रों को सुरक्षित रख सकते है| प्रिंसिपल सम्मेलन में
विद्यार्थियों के हित में तकनीक का सही व नए प्रयोग पर चर्चा की गई| कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ नीरज पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों को और अभिभावकों
को ऑनलाइन ख़तरों और साइबर स्पेस में अंजान ख़तरों के बारे में पीटीएम में जानकारी दें
और स्कूल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की उन्होनें सरहाना की| प्रधानाचार्य सम्मेलन
का आयोजन सहोदय एन सी आर ईस्ट बैनर के तले किया गया|

प्रिंसिपल सम्मेलन के दौरान मानसिक तनाव और बदलते युग में साइबर सुरक्षा के प्रति
लोगों की ज़िम्मेदारी जैसे मुख्य विषय पर श्री वैभव पांडे, श्री अंशुल वशिष्ठ एवं श्री वरुण
पांडे ने अपने विचार प्रकट किए|
ट्विन विन ऐकैडेमी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रैड्स इंटरनैशनल स्कूल
की प्रधायाचार्या श्रीमती अदिति बसु रॉय ने साइबर सुरक्षा के प्रति ज़िम्मेदारियों से
अवगत कराया और उन्होनें बताया कि किसी अंजान व्यक्ति को अपने निजी दस्तावेज़
संबंधित कोई भी जानकारी न दे| उन्होनें बताया कि आज के युग में इंटरनेट जितना
उपयोगी है, उतना ही ख़तरनाक है| एक छोटी सी लापरवाही विनाशकारी साबित हो
सकती है|

इस मौके पर म्मुखय अतिथि .डी. आई. ओ. एस. डॉ नीरज पांडे ने कहा ऐसे आयोजन
स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों की सुरक्षा में मददगार साबित होते
है| इससे सभी स्कूलों के बच्चों को लाभ होता है| सम्मेलन में विभिन्न स्कूलों के
प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यापक तथा कंप्यूटर अध्यापक मौजूद रहे|

ट्विन विन के निर्देशक श्री पंकज विजय ने उपस्थित सकल अतिथियों को स्मृति चिह्न
देकर धन्यवाद ज्ञापन किया| ग्रैड्स इंटरनैशनल स्कूल की निर्देशक डॉ रोया सिंह ने इस
महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में भागीदारी हेतु अपना आंतरिक अभिनंदन जताया|