अवैध रूप से गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रवेश कर रहे ट्रक

आज दिनांक 22/01/2020 को ट्रांसपोर्ट कंक्रीट मेट्रियल सप्लायर एसोसिएशन मेरठ मंडल ने श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय गौतम बुद्ध नगर को जिले में ट्रांसपोर्ट द्वारा हो रहे अवैध खनन एवं ओवरलोड के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा । यूनियन के अध्यक्ष रामानंद कसाना ने बताया कि जिले में हरियाणा, दिल्ली एवं राजस्थान से लगातार ओवरलोड के माध्यम से गिट्टी बजरी एवं बालू के ट्रक अवैध रूप से गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रवेश कर रहे है जिनको रोका जाना अतिआवश्यक है । एवं वहीं मौजूद यूनियन के सचिव राकेश नागर ने बताया कि इस कृत्य से हमारे जिले कि सड़कों को बहुत नुकसान हो रहा है एवं बहुत से सड़क दुर्घटना भी इस ओवरलोड के कारण घटित हो रही है इनको जल्द ही नहीं रोका गया तो इस चीज को बढ़ावा मिलेगा ।
इस मौके पर सुनील चौधरी, नरेश नागर, प्रवीण चौधरी, उपेन्द्र खारी, अजय नागर, च्छोटे यादव, सत्यप्रकाश भाटी, शिवकुमार वसिष्ठ, अरविंद नागर एवं समस्त ट्रांसपोर्ट भाई मौके पर मौजूद रहें।