आज से दो दिन बंद रहेंगे बैंक, कर्मी हड़ताल पर

 आज से दो दिन बंद रहेंगे बैंक, कर्मी हड़ताल पर

kapil kumar : आज से दो दिन बैंककर्मी हड़ताल पर हैं। अपनी मांगों के समर्थन में बैंककर्मी आगे मार्च में तीन दिन और फिर अप्रैल में बेमियादी हड़ताल करेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से बुलाई गई यह हड़ताल दो दिवसीय है, जो शुक्रवार और शनिवार को प्रभावी रहेगी। सभी सार्वजनिक बैंकों की शाखाएं आज पूरी तरह बंद हैं। यहां बैंककर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की।
यूएफबीयू की ओर से की गई 12 सूत्री मांगों में पांच दिवसीय बैंकिंग, समान काम के बदले समान वेतन, रिटायरमेंट लाभ को आयकर से मुक्‍त करना, मूल वेतन में विशेष भत्‍ता का मर्जर, अपडेट पेंशन, पारिवारिक पेंशन में बढ़ोतरी, नए पेंशन स्‍कीम को रद करना, बैंकिंग कारोबार की अवधि एक समान तय करना और अधिकारियों के लिए नियत कार्य अविध तय करना आदि शामिल है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: