पटना के महत्वपूर्ण कार्यक्रम,बैंककर्मियों के हड़ताल के बीच ये हैं

पूरे देश में आज से बैंककर्मी दो दिन की हड़ताल पर हैं. इससे राज्यभर के बैंकों में ताला लटका है. करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है. बिहार की करीब 7 हजार से अधिक बैंक शाखाओं) में कामकाज पूरी तरह बंद रखा गया है.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से बुलाई गई यह हड़ताल शुक्रवार और शनिवार को प्रभावी रहेगी. जानकारी के अनुसार अपनी मांगों के समर्थन में बैंककर्मी आगे मार्च में तीन दिन और फिर अप्रैल में बेमियादी हड़ताल करेंगे.