ग्रेटर नॉएडा के खैरपुर गांव से अब उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर।

ग्रेटर नॉएडा : (कपिल कुमार) खैरपुर गुर्जर गांव से हरिद्वार, मथुरा, आगरा, जयपुर, उदयपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकेंगे। हालांकि, अभी उनकी यात्रा महंगी पड़ेगी लेकिन भविष्य में कंपनी सरकार के साथ मिलकर शटल सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। शटल सेवा शुरू होने के बाद सफर पहले से सस्ता हो जाएगा। वहीं यहां पर उड्डयन से संबंधित तीन माह से तीन साल के कोर्स और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
खैरपुर गुर्जर गांव निवासी सुनील खारी की जमीन पर प्रभु हेलीपैड सर्विस कंपनी ने हेलीपैड और सर्विस व ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। यहां से हेलीकॉप्टर की उड़ान भरना शुरू कर दिया है। फिलहाल तीन हेलीकॉप्टर उपलब्ध है। जो तीन, चार और पांच सीट के हैं। कंपनी ने अभी चार्टेड सेवा शुरू की गई है। सफर करने वालों को 1 घंटे के 75 हजार रुपये चुकाने होंगे।
कंपनी के अफसरों का कहना है कि अप्रैल माह से चार धाम यात्रा भी शुरू कर दी जाएगी। हिमकुंड तक हेलीकॉप्टर जाएंगे। यहां पर हेलीकॉप्टर की सर्विस भी होगी। उड्डयन उद्योग से जुड़े कोर्सों कराने के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के पास हेलीपोर्ट बनाने की योजना तैयार की थी। हेलीपोर्ट बनाने के बाद तीर्थ स्थानों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होनी थी, लेकिन यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। प्राधिकरण की जगह एक निजी कंपनी ने तीर्थ स्थानों के लिए हवाई यात्रा शुरू की है।
खैरपुर गुर्जर गांव में हेलीपैड बनने के बाद से ग्रामीण रोमांचित हैं। दिन भर लोग हेलीपैड और हेलीकॉप्टर देखने पहुंच रहे हैं। हेलीपैड बनने की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंच रहे हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय से एनओसी लेने के बाद गांव में हेलीपैड बनाया गया है। यहां हेलीकॉप्टर का सर्विस सेंटर के साथ-साथ ट्रेनिंग सेंटर भी होगा। अभी चार्टेड सेवा दी जाएंगी। सरकार के साथ मिलकर भविष्य में शटल सेवा भी शुरू की जाएंगी।