जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि पर स्थित प्रभावित कृषकों की परिसम्पत्तियों के प्रतिकर की धनराशि की गई हस्तांतरित।

गौतमबुद्धनगर जनपद के नोएडा अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर परियोजना हेतु अधिग्रहित भूमि पर स्थित प्रभावित कृषकों की परिसम्पत्तियों के प्रतिकर की धनराशि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा एक-साथ इलैक्ट्रानिकली आरटीजीएस के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित की गयी। हस्तांतरित धनराशि का ग्रामवार विवरण निम्न प्रकार है। ग्राम रोही के 125 कृषकों की धनराशि 10,06,31,212.00 रुपये, ग्राम दयानतपुर के 91 कृषकों की धनराशि 1.61,15,863.00 रुपये, ग्राम किशोरपुर के 22 कृषकों की धनराशि 20,27,820.00 रुपये, ग्राम रन्हैरा के 32 कृषकों की धनराशि 9,62, 185.00 रुपये और पारोही के 2 कृषकों धनराशि 1,02,586.00 रुपये है। कुल पाँच ग्रामों के 272 कृषकों की 11,98,39,666.00 रुपये धनराशि है। जेवर एयरपोर्ट प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी प्रकार प्रश्नगत परियोजना हेतु अर्जित भूमि पर स्थित परिसम्पत्तियों की धनराशि एवं प्रभावित परिवारों को दी जाने वाले पुर्नवासन और पुनर्व्यवस्थापन हकदारियों की धनराशि के वितरण की कार्यवाही सामूहिक रूप से प्रभावित कृषकों/परिवारों के बैंक खातों में इलैक्ट्रानिकली आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित करते हुए एक माह के अन्तर्गत पूर्ण कर ली जायेगी।