जूनियर दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने आज ANNUAL SPORTS MEETS का आयोजन किया गया।

जूनियर दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने आज ANNUAL SPORTS MEETS का आयोजन किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत श्रीमान राजपाल प्रधान जी व बच्चों के अभिभावकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के की।

छोटे-छोटे बच्चों ने अपने खेल के हुनर से सभी का दिल जीत लिया।

जिसमें बच्चों ने हूपला,सुपर निजा,बाँधा दौड़,आदि खेल खेला। खेलों से बच्चों का शारीरिक

और मानसिक रूप से सम्पूर्ण विकास होता है श्रीमान राजपाल प्रधान जी ललित भाटी,निशांत भाटी, चिन्टू,व समस्त स्कूल अध्यापक गण मौजूद रहे।