कोरोना का कहर, महामारी की श्रेणी में रखा, यूपी में भी 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद।

 कोरोना का कहर, महामारी की श्रेणी में रखा, यूपी में भी  22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद।

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोनावायरस को महामारी की श्रेणी में रख दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही है वहां परीक्षा खत्म होने के बाद उन्हें बंद किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के बाद प्रेसवार्ता में बताया कि 23 मार्च को समीक्षा के बाद इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा। इसके पहले दिल्ली व हरियाणा में इसे महामारी घोषित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इसकी गंभीरता को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। सीएम ने कहा कि हमने 4100 चिकित्सकों को कोरोना वायरस के बचाव को लेकर प्रशिक्षित भी किया है। हर जनपद में आइसोलेशन वार्ड बनाया है, जिसमें 830 बेड सुरक्षित हैं। वहीं 24 मेडिकल कॉलेजों में भी 448 बेड सुरक्षित रखे रखे गए हैं।

यूपी में अब तक कुल 11 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें 7 आगरा, 2 गाजियाबाद और एक लखनऊ व एक नोएडा का है। इनमें से एक मरीज का लखनऊ के केजीएमयू में ही उपचार चल रहा है। वहीं बाकी सभी मरीजों का इलाज दिल्ली में किया जा रहा है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: