स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीएसआर के माध्यम से ग्रामीणों को समर्पित संसाधन।

 स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीएसआर के माध्यम से ग्रामीणों को समर्पित संसाधन।

ग्रेटर नॉएडा : कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कस्टम विभाग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 23000 Kg लीटर ठोस कचरा संग्रह क्षमता से युक्त 21 एमएस डस्टबिन उपलब्ध कराई गई | इस कार्य पर लगभग ₹500000 व्यय हुआ. साथ ही कस्टम विभाग ने आदर्श समाज ग्राम विकास समिति तिलपता के माध्यम से ग्रामीणों को आश्वस्त किया भविष्य में भी सीएसआर फंड के माध्यम से गांव को स्वच्छ विकसित बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे|
और कस्टम विभाग ने दादरी विकासखंड के डेरी मच्छा के 2 सरकारी विद्यालयों में भी स्वच्छता से संबंधित पर्सनल हाइजीन संसाधन सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, वाटर कूलर भी उपलब्ध कराया|
इस मौके पर वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी कस्टम विभाग वित्त मंत्रालय ज्वाइंट कमिश्नर श्रीमान उमेश कुमार जी ,डेप्युटी कमिश्नर श्रीमती स्वाति मल्होत्रा मितेश्वर पांडे , आदर्श समाज ग्राम विकास समिति की ओर से सुरेंद्र सिंह जी, जय हो संगठन की ओर से अधिवक्ता विशाल नागर जी, अमित खारी हरेंद्र सचिन जी, आर्य सागर खारी व दोनों ही विद्यालय की प्रधानाचार्य अवंतिका मैडम, मनु नागर जी व संस्थाओं के बालक उपस्थित रहे|

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: