ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा जॉय ऑफ़ गिविंग कार्यक्रम का “अपना स्कूल” में आयोजन

 ग्रैड्स  इंटरनेशनल स्कूल द्वारा जॉय ऑफ़ गिविंग कार्यक्रम का “अपना स्कूल” में आयोजन

ग्रेटर नोएडा: ईटा- २ स्थित  ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल ने जॉय ऑफ़ गिविंग के माध्यम से  “ अपना स्कूल” के छात्रों को खाद्य पदार्थ,वस्त्र एवं पढाई से सम्बंधित वस्तुएँ  भेट की,इस मौके पर अपना स्कूल के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियाँ भी की,जिनमे नृत्य ,संगीत ,एवं कविता-वाचन सम्मिलित थे ।ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु ‘रॉय’ एवं सभी अध्यापिकाओ ने छात्रों को प्रोत्साहित किया एवं उनकी प्रतिभा की भरपूर प्रशंसा की।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: