गौतमबुद्ध नगर में जमातियों से नहीं फैला कोरोना, राज्य सर्विलांस की रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा। निजामुद्दीन मरकज से निकले जमातियों ने देश में कोरोना को फैलाने का काम किया है। लेकिन, गौतमबुद्ध नगर में जमातियों से कोरोना नहीं फैला है। राज्य सर्विलांस कार्यालय की समीक्षा में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दो पर खुद सरकारी अफसरों ने ऐसा माना है। जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव 100 केस सामने आ चुके हैं।और 43 ठीक होके घर जा चुके है, राज्य सर्विलांस विभाग ने जमातियों से संक्रमित हुए कोरोना मरीजों को अलग श्रेणी में रखा है। 18 अप्रैल को जारी रिपोर्ट के एक कॉलम में तब्लीगी जमातियों के पुष्टि रोगियों की संख्या, दूसरे में आज तक तब्लीगी जमात तथा इनके संपर्क में आए व्यक्तियों में से कुल पुष्ट मरीजों की संख्या लिखी है। एक कॉलम में आंकड़ा शून्य है तो दूसरे को खाली छोड़ दिया गया है, जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि एसीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने प्रभार संभालने के बाद जमातियों का कनेक्शन तलाशना शुरू कर दिया है।