जजों ने क्या लोगो को भोजन के पैकेटों का वितरण।

 जजों ने क्या लोगो को भोजन के पैकेटों का वितरण।

गौतम बुद्ध नगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर के पैनल अधिवक्ता आदित्य भाटी ने बताया कि दिनांक 19/04/2020 को कोरोना संक्रमण द्वारा उत्पन्न संकट की इस घड़ी में जनसामान्य में सहायतार्थ श्री विसेश शर्मा (जनपद न्यायाधीश) गौतम बुद्ध नगर के सौजन्य से आज दिनांक 19.04.2020 को कासना एवं परी चोक छेत्र में रह रहे श्रमिक एवं जरूरत मंद व्यक्तियों एवं उनके परिवारों के मध्य भोजन के 200 पैकेट का वितरण किया गया । भोजन वितरण में न्यायिक अधिकारी श्री नलिन कांत त्यागी (अपर जिला जज पोसको) व श्री शमीम अहमद अंसारी (मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट) गौतमबुद्धनगर एवं न्यायालय आदि स्टाफ मौजूद रहे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: