हॉट स्पॉट के साथ साथ सैक्टरों व ग्रामों के अंदर भी पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी।

 हॉट स्पॉट के साथ साथ सैक्टरों व ग्रामों के अंदर भी पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी।

गौतमबुद्धनगर :पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में लॉकडाउन की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होने कहा कि पुलिस अधिकारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायें तथा बैरियर व चेक पोस्ट पर आने वाले वाहनों व दस्तावेजों का गहन निरीक्षण करें । उन्होने निर्देश दिये कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करें तथा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालो को सचेत करते हुए उन्हें सैन्सटाइज करें । और कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मी हमेशा मॉस्क व ग्लव्स जरूर पहने तथा हाथों को सैनेटाइज करते रहें । पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्य मार्गों के साथ साथ सैक्टरों व ग्रामों के अंदर भी पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा इसके लिए पी0सी0आर0 व मोटर साइकिल दस्ता को भी लगाया जाए ।
और गेंहू क्रय केंद्रो पर नजर रखने तथा किसानों को इन केंद्रो में आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी । रमजान के दृष्टिगत उन्होने विशेष सतर्कता बरतने तथा अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिष्ठित लोगो की बैठक आहूत कर लोगो को लॉकडाउन व निषेधाज्ञा से अवगत कराने को कहा। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार सहित सभी डिप्टी कमिश्नर व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे ।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: