गौतम बुद्ध नगर के स्कूलों लिखित ज्ञापन जिलाविद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी को ई-मेल द्वारा सौंपा गया।

गौतमबुद्धनगर : विश्व महामारी में संपूर्ण देश में लॉकडाउन के चलते सी.बी.एस.ई. के प्राइवेट विद्यालयों को गंभीर आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में बच्चों का नुकसान न हो इस के लिए जूम एप, गूगलमीट एवं गूगलक्लास रूम एप के द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं चलायी जार ही हैं।शिक्षक छात्र एवं अभिभावकों से सीधे संपर्क साध रहे हैं। तथा अभिभावक एवं छात्र छात्राओं की समस्याओं का ऑनलाइन कक्षाओं के द्वारा तथा विशेष मीटिंगों द्वारा समाधान किया जा रहा है लेकिन स्कूलों को फीस न आने से गंभीर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। स्कूलों शिक्षकों तथा कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे है। शिक्षक तथा कर्मचारी सभी लॉकडाउन में फसे हुए हैं
सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने एकमत से यह सुझाव दिया कि कम से कम सक्षम अभिभावकों को फीस देनी चाहिए जिस से कि शिक्षक एवं कर्मचारियों का वेतन दिया जा सके। इस सम्बंध में एक लिखित ज्ञापन जिलाविद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी कोई-मेल द्वारा सौंपा गया। इस ऑनलाइन मीटिंग में विभिन्न स्कूलों के श्री संदीप मित्तल अल्पाइन पब्लिक स्कूल खुर्जा,श्री अभिराग शर्मा रेनेसा स्कूल बुलंदशहर, श्री हरीश कुमार शर्मा प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर, श्रीमती गुरप्रीत सिंह स्कॉलर होम इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा, श्रीमती गुंजन बंसल द डिवाइन मदर इंटरनेशनल स्कूल नीमका, श्रीमती दीपा भट्ट नोएडा एजुकेशनल एकेडमी नोएडा, श्रीमती साधना मलिक जेपी इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा, श्रीमती अदिति बासु रॉय ग्रेडस इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा, डॉ रीता शर्मा बी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहांगीराबाद, श्रीमती पारुल चौधरी जेपी इंटरनेशनल स्कूल सिकंदराबाद उपस्थित रहे।