ई ग्राम स्वराज पोर्टल की PM मोदी ने की लॉन्चिंग।

 ई ग्राम स्वराज पोर्टल की PM मोदी ने की लॉन्चिंग।

कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सभी ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित किया. पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप की शुरुआत की.
ई ग्राम स्वराज पोर्टल ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने के लिए एक कदम है. भविष्य में यह पंचायत का लेखाजोखा रखने वाला इकलौता माध्यम बनेगा. बता दें कि इस पोर्टल के बाद अब अलग-अलग जगहों पर काम करने की जरूरत नहीं होगी.

इस ऐप पर पंचायत के विकास कार्यों से लेकर फंड तक सारी जानकारियां आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी. पोर्टल के जरिए ये भी पता लगाया जाएगा कि किस सरपंच की पंचायत में क्या काम चल रहा है या उनकी योजना या विकास कार्य कहां तक पहुंचा. सरकार का मानना है कि पोर्टल से सरकारी काम में पारदर्शिता आएगी. प्रधानमंत्री ने कहा है कि ई ग्राम स्वराज पोर्टल से ग्राम सरपंचों को बड़ी शक्ति मिलने जा रही है.

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: