ग्रेटर नॉएडा के सेक्टरों में फोगिगिंग के नाम पर हो जनता के साथ मजाक: एड आदित्य भाटी

ग्रेटर नॉएडा : एक माह से भी अधिक समय से मच्छर के बढ़ते प्रकोप की शिकायत बार बार ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण से कि जा रही थी उसके बाद बड़ी मशक़्क़त से प्राधिकरण की फोगिगं की गाड़ी सेक्टर में आयी और फोगिंग करने लगी जिसपर इसकी मिली दवाई की गुणवत्ता और गाड़ी के तेज चलने के कारण ठीक वे फोगिगं न होने की शिकायत सेक्टर के ग्रूप पर चल गयी और लोगों में इसका खुलकर विरोध गया सेक्टर के रेज़िडेंट का कहना है की इस तरह से प्राधिकरण ने लोगों का मजाक बनाया है जोकी उचित नहीं है क्योंकि ठीक से फोगिग न होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य को भी ख़तरा है
अतः प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी से अनुरोध है की आज पी ३ में आयी गाड़ी की टीम पर जाँच कर पुन ठीक से सेक्टर में फोगिगं करवाने का कष्ट करे।