सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नागर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों से समस्याएं सुनी।

ग्रेटर नॉएडा : राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नागर जी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों से कोविड-19 की वजह से ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टरों में जो समस्याएं आ रही हैं उनके बारे में जाना वह कोविड-19 से लड़ने के लिए आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी गण से सुझाव भी मांगे।
इस कार्यक्रम की पहल विक्रम प्रधान घरबरा वह श्री जितेंद्र अग्रवाल जी के द्वारा की गई है आज 12:00 बजे आदरणीय सांसद जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ए से रूबरू हुए और फेडरेशन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर ऐडवोकेट व महासचिव दीपक भाटी के द्वारा शहर में सैनिटाइजेशन,फागिंग, सोशल डिस्टेंस, व लॉक डाउन के उल्लंघन वह लेबर के संबंध में जो समस्या आ रहा है उनसे सांसद जी को अवगत कराया विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी गण के द्वारा सेक्टरो में हो रही समस्याओ को बताया जैसे पार्कों में लोगों की बढ़ती भीड़ ,लेबर का शहर छोड़ने के लिए उतावलापन, प्राधिकरण द्वारा भोजन की व्यवस्था के लिए टोल फ्री नंबर की मांग, व शहर के विभिन्न सेक्टरों में शाम को पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग ,पदाधिकारी द्वारा की गई ।
सांसद जी ने सभी की बातों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और वह आश्वासन दिया कि वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीगण व पुलिस प्रशासन के लोगों से आ रही समस्याओं के बारे में बात करेंगे और इनमें सुधार करवाएँगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने वाले लोगों में श्री अजब सिंह प्रधान , आलोक नागर, श्री परितोष भाटी ,श्री ऋषि पाल जी, श्री सतीश शर्मा जी, श्री मनिंदरआर्य जी ,श्री संदीप भाटी, श्री मनोज नागर, श्री सतीश एडवोकेट जी, श्री बृजेश भाटी, श्री कैलाश भाटी जी, श्री धर्मवीर नागर जी, श्री वेद प्रकाश जी,श्री रामप्रताप यादव जी उपस्थित रहे।