चिल्ला बॉर्डर चेकपोस्ट व बादलपुर में स्थित चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया।

 चिल्ला बॉर्डर चेकपोस्ट व बादलपुर में स्थित चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया।

पुलिस कमिश्नर ने नोएडा व दिल्ली पुलिस को जूस का वितरण किया

नॉएडा : पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दिल्ली चिल्ला बॉर्डर चेकपोस्ट व बैरियर तथा बादलपुर में स्थित चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से ड्यूटी पर सजग रहने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा हेतु उन्हे जो सुरक्षा उपकरण जैसे कि मॉस्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स आदि प्रदान किए गए हैं, उनका आवश्य प्रयोग करें। उन्होने चेकपोस्ट से निकलने वाले वाहनों एवं व्योंक्यिं की गहनता से जांच करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें जूस का वितरण भी किया। चिल्ला बॉर्डर पर उन्होंने नोएडा व दिल्ली पुलिस दोनों को जूस का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया किया। उन्होने चौकिंग बैरियर्स पर मौजूद पुलिस कर्मियो को जनपदीय सीमापार से आने वाले वाहनो की सघनता से चौकिंग तथा उक्त वाहनो पर लगे पास की भी चौकिंग किए जाने के तथा लाकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस कर्मियो को वितरित किए जाने वाले लंच पैक उसकी गुणवत्ता के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: