जनपद में 95 हजार से अधिक निराश्रित मजदूरों एवं श्रमिकों को खाना कराया गया उपलब्ध।

ग्रेटर नॉएडा : कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में निराश्रित मजदूरों एवं श्रमिकों को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण प्रशासन एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में निरंतर रूप से पका हुआ खाना उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि संकट की इस घड़ी में शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में कोई भी श्रमिक एवं मजदूर भूखा न रह सकें। इस श्रृंखला में आज चलाए गए संयुक्त प्रयास के दौरान 95 हजार से अधिक निराश्रित श्रमिक एवं मजदूरों को पका हुआ खाना उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा जानकारी देते अवगत कराया गया है कि यह अभियान जनपद में शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है और यह प्रयास किए जा रहे हैं कि कोई भी मजदूर एवं श्रमिक भूखा न रहने पाए। जिला अधिकारी के द्वारा इस संबंध में अपने अधीनस्थ प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निरंतर आदेश भी पारित किए जा रहे हैं ताकि शासन की मंशा के अनुरूप सभी को पका हुआ खाना उपलब्ध हो सके।