पुलिस कमिश्नर ने सफाई कर्मचारीओ को सेफ्टी किट्स का वितरण किये।

 पुलिस कमिश्नर ने सफाई कर्मचारीओ को सेफ्टी किट्स का वितरण किये।

गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर- 30 में ’46’ सफाई कर्मचारीओ को पीपीई किट, फेस मास्क व सैनेटाइजर वितरित किए। उन्होने सफाई कर्मचारीओ के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि यह कोरोना वारियर्स है जो चिकित्सालय में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को सुनिश्चित करते हैं । उन्होने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है कि सुरक्षा किट हमेशा उनके पास रहे। इस अवसर पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर संकल्प शर्मा, एडीशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर, जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक व अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दिल्ली बॉर्डर पर स्थित डीएनडी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया तथा वहां से गुजर रहे व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से चौकस रहकर आने.जाने वाले लोगों के प्रवेश पास व वाहन के दस्तावेज को गहनता से चेक करने के निर्देश दिए।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: