नोएडा में फंसे छात्रों को घर भेजने को तैयारी जिला प्रशासन यहाँ करे आवेदन।

 नोएडा में फंसे छात्रों को घर भेजने को  तैयारी जिला प्रशासन यहाँ करे आवेदन।

गौतम बुद्ध नगर : कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से गौतमबुद्धनगर जिले में फंसे सैंकड़ों छात्रों को जिला प्रशासन जल्द ही उनके घर भेजेगा। यहां पर फंसे छात्रों को उनके घर भेजने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। जिलाधिकारी सुहास एलवाइ ने ट्वीट कर बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन में फंसे छात्रों को घर भेजने के लिए एक वेबसाइट लिंक पर जाकर छात्रों को आवेदन करना होगा।

यहाँ करे छात्र ऑनलाइन आवेदन
छात्रों को सबसे पहले पहले https://tinyurl.com/GBN-Student-Migration पर जाकर क्लिक करना होगा। इसके बाद जो-जो जानकारी मांगी गई है वह सही तरीके से भरें। इसके बाद ईमेल अथवा एसएमएस के जरिए छात्रों से संपर्क किया जाएगा। नोएडा में फंसे छात्रों को घर भेजने के लिए जिला प्रशासन अपने स्तर से उचित परिवहन की व्यवस्था करेगा।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: