दहेज़ की खातिर निर्मम हत्या।

 दहेज़ की खातिर निर्मम हत्या।

दिल्ली : दहेज़ की खातिर निर्मम हत्या, निशा भाटी कटहड़ा गांव के मास्टर लज्जाराम भाटी की बेटी है और वरिष्ठ पत्रकार महकार भाटी जी की छोटी बहन। महकार भाटी ने लिखित शिकायत बताया कि इकलौती छोटी बहन निशा भाटी की शादी बड़ी धूमधाम से दिल्ली के दलुपूरा गांव में की थी गरुवार को निशा भाटी ने अपनी बड़ी भाभी एव पिता जी को फोन करके बताया कि उनके सास ससुर के इशारे पर पति ने दहेज के लिए बुरी तरह मारपीट की है जिसके बाद छोटी बहन जी का फोन नही उठा तो परिजनों को अनहोनी की चिंता सताने लगी जिसके बाद सुसराल वालो को फोन किया तो बताया कि निशा ने सुसाइड कर लिया है जब तक महकार भाटी व उनके पिता जी लज्जाराम भाटी और चचेरा भाई जयवीर भाटी एव अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो सुसराल वालो ने पुलिस से मिलीभगत करके बहन जी के शव को उठाकर ले गये रास्ते में महकार भाटी जी ने पुलिस की गाड़ी को रुकवाया ओर काफी खरी खोटी सुनाई निशा भाटी जी की हत्या बडी ही निर्मम तरीके से पटक पटक कर की गयी है जिसमें पति एव सास ससुर ओर सौतन शामिल है जिसके लिये महकार भाटी जी ने न्यू अशोक नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है लेकिन दिल्ली पुलिस आरोपियों पर कारवाही करने में आनाकानी कर रही है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: