अभियान संचालित करते हुए कराया गया सैनिटाइजेशन।

 अभियान संचालित करते हुए कराया गया सैनिटाइजेशन।

ग्रेटर नॉएडा : कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा के नेतृत्व में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से अलग-अलग स्तर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस श्रृंखला में आज सेक्टर 8, 9 एवं 10 तथा जेजे कॉलोनी में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने रोकने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर अभियान संचालित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया गया है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग फायर विभाग एवं प्राधिकरण के द्वारा संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित कर सभी स्थानों पर सैनिटाइजेशन कार्य संपन्न कराया गया है ताकि इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस कार्य के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीश जैन के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि जहां जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं वहां पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: